गुरुवार 30 सितंबर 2021 - 17:27
मोटर मार्ग पर अज़ादाराने हुसैनी का भीषण बस हादसा, कई की मौत व घायल

हौज़ा/ कराची से शिया अज़ादार एक जुलूस में शिरकत करने जा रहे थे रास्ते में उनकी बस टकरा गई जिसकी वजह से 5 की मौत, 5 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए।

हौजा न्यूज एजेंसी के अनुसार, कराची की शिया बहुल एंचोली सोसायटी से खैरपुर जा रहे चेहलुम इमाम हुसैन में शिरकत करने बस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिसकी वजह से 5 की मौत, 5 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए।
जानकारी के मुताबिक 20 सफर की रात कराची के शिया इलाके अंचोली से मातम करने वालों की अंजुमन खैरपुर चेहल्लुम इमाम हुसैन में शिरकत करने के लिए बस ले जा रही थे कि रास्ते में एम9 पर बस एक ट्रेलर से टकरा गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गई।मृतकों के शव स्टैंड के बाहर लटके हुए थे।हादसा इतना भीषण था कि सीटें भी टूट कर बाहर आ गई थी


इस दर्दनाक हादसे में पांच मोमिनीन की मौत हो गई और 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।बस में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha